Gallery and Entry Gate Decoration in Indian Wedding
मैं आज आप सभी steemians के लिए भारतीय विवाह में प्रयोग किये जाने वाले स्वागत द्वार और उस रास्ते को जो समारोह तक ले जाता है जिसे गैलरी (Gallery) कहते है कि सजावट का मनभावन दृश्य प्रस्तुत कर रहा हूं ।
इस समारोह में काम में ली गई गैलरी ऊपर से लटके गुमावदार पर्दों की वजह से बड़ी ही विशेष लग रही है । मझे तो लग रही है शायद आप को भी लगे । ओर लगनी भी चाहिए क्योंकि कुछ अलग तरह की चीजे और सजावट अच्छी ही लगती है । समय के साथ दुनिया बहुत बदल गई है और इसके साथ ही विवाह समारोह में सजावट के तरीके भी बदलते जा रहे है । हर कोई कुछ अलग और अच्छा करने की होड़ में लगा है ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friends) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- https://steemit.com/india/@mehta/wedding-reception-stage-decoration-in-india
- https://steemit.com/india/@mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-2
- https://steemit.com/india/@mehta/wedding-entry-gate-colorchallenge-yellow-wednesday