Indian Entry Gate and Stage Decoration in Wedding
आज बिल्कुल ही अलग तरह का विवाह समारोह का प्रवेश द्वार और शादी का मंच आपके आंकलन के लिए प्रस्तुत है । इसमें गोलाकार फ्रेम पर कपड़ा और उसके ऊपर रोशनी लगाकर अदभुत रूप दिया गया है । इस पर फिर तरह-तरह का प्रकाश डालकर मजेदार बनाया गया है ।
मंच भी मिलनी समारोह के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है । यह कार्यक्रम भी बड़ा विशेष होता है, जिसमें दोनों पक्षों के खास मेहमानों का आपस में परिचय होता है । परिचय के बाद कुछ तोहफ़ा भी दिया जाता है । बच्चों को ख़ासकर इसे समारोह में तोहफों का इन्तजार रहता है । जब मैं छोटा था, तो कभी कभी मुझे भी कुछ तोहफ़ा मिलने पर बहुत ही अच्छा लगता था ।
क्या आपको भी तोहफ़े पसंद है ? आपके विचार जरुर बताइएगा......
आप सभी मेरी और भी पोस्ट से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव और पसंद कर लीजिए :
- https://steemit.com/busy/@mehta/gallery-and-entry-gate-decoration-in-wedding
- https://steemit.com/india/@mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-1
- https://steemit.com/india/@mehta/5u8drp-wedding-stage-decor-colorchallenge-wednesday-yellow