Bamanvad ji in Sirohi : Outing Travel Series #7
कुछ दिनों से मैं अपने कुछ पारिवारिक कार्यों की वजह से steemit पर लगातार पोस्ट नहीं लिख पा रहा हूँ । आज कुछ समय मिलने से मैंने पोस्ट डालने का निश्चय किया । इन दिनों मेरा कुछ जैन तीर्थों पर जाने का काम पड़ा । उन्ही में एक जैन तीर्थ बामणवाड़जी के कुछ चित्र में यहां पेश कर रहा हूँ । यह तीर्थ सिरोही के पास करीब 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ।
एक बहुत ही बड़े जगह में यह राष्ट्रीय मुख्यमार्ग (National Highway) पर स्थित है । इसमें कुछ मंदिर पहाड़ी पर है और कुछ नीचे बने है । यहां पर आये दर्शनार्थियों के लिए ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था उपलब्ध है । हमने भी यहाँ भोजन ग्रहण किया था और भोजन अच्छा था । यहां के मंदिरों में जैन तीर्थंकरो की बहुत ही प्राचीनकाल की मूर्तियाँ है । ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान महावीर के जब कान छिदवाये थे, तो उसकी आवाज से यहाँ की एक चट्टान में दरार आ गई थी । उसे यहाँ उपसर्ग मंदिर के नीचे पीछे की तरफ से देख सकते है । यदि आपका कभी सिरोही या आसपास जाने का कार्य पड़े तो यहाँ भी जरुर जाइएगा । आपको मंदिर में दर्शन कर अच्छा अनुभव होगा ।
उपसर्ग मंदिर
मंदिरों के अलग -अलग चित्र, यहां की शांति, भव्यता और शांति को समझने के लिए
मंदिर की तरफ से प्रवेश द्वार का चित्र
बामन वाड़ तीर्थ का प्रवेश द्वार
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- https://steemit.com/india/@mehta/india-plans-offer-incentives-companies-from-china
- https://steemit.com/blog/@mehta/are-2020-cryptocurrencies-go-mainstream-due-to-facebook-s-libra-calibra
- https://steemit.com/news/@mehta/btc-crosses-usd11k-will-steem-sbd-goes-to-20usd