Indian Crypto Ban : 10 Year Jail : @mehta Opinion

in #india6 years ago

Indian Crypto Ban : 10 Year Jail : @mehta Opinion

दो दिन से भारतीय मीडिया की वजह से, crypto से जुड़े लोगों में ये बात फैल चुकी है कि यदि कोई भी cryptocurrency (generate) जारी करेगा, रखेगा, बेचेगा, ट्रेडिंग करेगा या इसमें किसी भी प्रकार से जुड़ेगा तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है । यह सब एक प्रस्ताव "Banning of Cryptocurrencies and Regulation of Official Digital Currencies Bill 2019" की वजह से है जो बनकर लगभग तैयार हो चूका है । जिसे तैयार करने वाले पैनल की अध्यक्षता इकनोमिक अफेयेर्स सेक्रेटरी सुभाष चन्द्र गर्ग कर रहे है । यह सिर्फ प्रस्ताव है जो न तो पास हुआ है और न ही लागु ।

3.jpg

इन सभी खबरों की वजह से हमारे मन में कई तरह के सवाल उठ खड़े होते है कि अब क्या करें-

  1. क्या हमें सब बेच-बुचा के इस crypto से बाहर का रास्ता ले लेना चाहिए ?
  2. क्या हमें भी जेल हो जाएगी ?
  3. हमें तो बहुत सा नुकसान हो जाएगा ?
  4. हमारी अब तक की हुई मेहनत का क्या होगा ?
  5. अब हमारे crypto के asset कौन खरीदेगा ?
  6. क्या अब सब हमें औने-पौने दामों में बेचना पड़ जाएगा ?
  7. हमारी अपने समाज में क्या इज्जत रह जाएगी ?
    और जाने क्या-क्या सवाल....

इस तरह के सैकड़ो सवाल मन में आ रहे होंगें, परन्तु इन सब का जवाब हर आदमी के लिए अलग- अलग होगा । ये सब उसकी जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करेगा ।

मुझे ये ख़बरें तो ठीक लगती है परन्तु ये सब डराने के लिए है क्योंकि ये सब करना इतना आसान नहीं है । न तो इस तरह की चीज को लागु करना, जबकि हमारी कोई गलती ही नहीं है ।

1. क्या हम कोई चोरी-चकारी, हेरा-फेरी, गुंडा-गर्दी, आतंकवादी गतिविधि कर रहे है ?
2. क्या हमने चोरी का पैसा इसमें लगाया है ?
3. क्या हमने टैक्स की चोरी की है ?

जब हम कुछ गलत ही नहीं कर रहे है तो हमें डरने की भी कोई आवश्कता नहीं है । यदि ऐसा 10 साल जेल वाला कोई कानून बनता भी है तो वो इस तरह के गलत काम करने वालों के लिए होगा, न की हमारे जैसे एक आम इन्सान के लिए । तो मैं तो इससे घबरा नहीं रहा हूँ और चाहूँगा कि आप भी न घबराए । सतर्क और ईमानदार रहिए बाकि सब कुशल मंगल ही होगा ।

इस विषय से सम्बंधित अपने steemians की कुछ पोस्ट का लिंक नीचे दे रहा हूँ । जिससे आप इसके बारे में कुछ और अधिक जान सकते है ।

  1. https://steemit.com/india/@xyzashu/the-truth-about-the-proposed-indian-crpto-ban
  2. https://steemit.com/india/@mehta/10-year-jail-for-cryptocurrency-uses-indian-media
  3. https://steemit.com/india/@firepower/new-fud-from-indian-media-india-proposes-10-year-jail-term-cryptocurrency-use
  4. https://steemit.com/india/@xyzashu/should-indian-government-ban-crypto-or-ban-economic-times

हिम्मत और ईमानदारी की Steeming

Footer mehta.gif

Sort:  

They fear what they don't understand and hate what they don't conquer. Hence the need for total control

Great @mehta!, thanks for sharing this wonderful post with us!

@oppongk thanks.

हमारी गवर्मेंट भविष्य को सवांरने का तो रयास कर नहीं रही है बल्कि अपने ऐसे प्रस्तावों से अपने वर्तमान को भी जौखिम में डाल रही है। अगर भारतीय सरकार अपनी कोई क्रीप्टो करेंसी जारी करना चाहती है तो उसे जल्द ही इस कदम को उठा लेना चाहिए लेकिन बाकी प्लेटफॉर्म को हम भारतीयों के लिए बन्द न करे।
मेहता जी आप तो इस प्लेटफॉर्म पर बहुत पहले से हो, मुझे थोड़ी मदद की जरूरत है । मैं कुछ मांग नहीं रह बस यह जानकारी चाहता हूँ कि मैं अपनी स्टीम को कैसे अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकता हूँ। वैसे आजतक मैंने एक बार भी यह नहीं किया पूरे डेढ़ साल में। हो सके तो मार्गदर्शन करना

Posted using Partiko Android

@himalayanwomb मै जो इस्तेमाल करने के बारे में सोचता हूँ, वो ये है कि आप किसी को दूंढ़ लो जो खरीदना चाहे. नहीं तो फिर आप instashift website का इस्तेमाल कर सकते हो सीधे steem बेचने के लिए.
मैंने एक बार ही withdrawal किया है मैंने पहले steem Binance website पर भेजे, फिर इससे BTC लिए, फिर USDT और इस USDT को wazirx पर भेज कर बेच दिये और भारतीय मुद्रा रूपये ले लिए. आपको किसी पर अकाउंट खोलना हो तो बोलना, मैं अपना referral link दे सकता हूँ आपको अच्छा लगे तो.

You got a 66.14% upvote from @joeparys! Thank you for your support of our services. To continue your support, please follow and delegate Steem power to @joeparys for daily steem and steem dollar payouts!

This post has received a 41.85 % upvote from @boomerang.

You got a 87.36% upvote from @spydo courtesy of @mehta! We offer 100% Payout and Curation to Delegator. Compare Return

great information @mehta.

so we cant use steemit

मेहता जी जब ये न्यूज़ मेरे को मालूम चली तो एक बार को तो मैं डर ही गया था फिर मैंने सर्च किया तब मालूम चला कि ऐसा कुछ नही है कि क्रिप्टो में डील करने वालो को 10 साल की जेल हो जाएगी।
ओर अब आपकी पोस्ट देखकर क्लियर हो गया। धन्यवाद

@mannu75 धन्यवाद .

Sir es news ka ham logo pr bhi to effect pad Sakta h

Posted using Partiko Android

@kotdwar देखते है आगे क्या होता है.

Thanks sir for msg

Congratulations @mehta!
Your post was mentioned in the Steem Hit Parade in the following category:

  • Pending payout - Ranked 4 with $ 109,73

Congratulations @mehta! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

You distributed more than 55000 upvotes. Your next target is to reach 56000 upvotes.
You received more than 180000 upvotes. Your next target is to reach 190000 upvotes.

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!

Very well written..... informative, educative and an eye-opener for those who are not aware of cryptocurrency. ..... Great work

Posted using Partiko Android

@devkant79 thanks for visiting my blog.

Stellar is also a payment technology that aims to connect financial institutions and drastically reduce the cost and time required for cross-border transfers. In fact, both payment networks used the same protocol initially.

Posted using Partiko Android

your welcome.