Indian Crypto Ban : 10 Year Jail : @mehta Opinion
दो दिन से भारतीय मीडिया की वजह से, crypto से जुड़े लोगों में ये बात फैल चुकी है कि यदि कोई भी cryptocurrency (generate) जारी करेगा, रखेगा, बेचेगा, ट्रेडिंग करेगा या इसमें किसी भी प्रकार से जुड़ेगा तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है । यह सब एक प्रस्ताव "Banning of Cryptocurrencies and Regulation of Official Digital Currencies Bill 2019" की वजह से है जो बनकर लगभग तैयार हो चूका है । जिसे तैयार करने वाले पैनल की अध्यक्षता इकनोमिक अफेयेर्स सेक्रेटरी सुभाष चन्द्र गर्ग कर रहे है । यह सिर्फ प्रस्ताव है जो न तो पास हुआ है और न ही लागु ।
इन सभी खबरों की वजह से हमारे मन में कई तरह के सवाल उठ खड़े होते है कि अब क्या करें-
- क्या हमें सब बेच-बुचा के इस crypto से बाहर का रास्ता ले लेना चाहिए ?
- क्या हमें भी जेल हो जाएगी ?
- हमें तो बहुत सा नुकसान हो जाएगा ?
- हमारी अब तक की हुई मेहनत का क्या होगा ?
- अब हमारे crypto के asset कौन खरीदेगा ?
- क्या अब सब हमें औने-पौने दामों में बेचना पड़ जाएगा ?
- हमारी अपने समाज में क्या इज्जत रह जाएगी ?
और जाने क्या-क्या सवाल....
इस तरह के सैकड़ो सवाल मन में आ रहे होंगें, परन्तु इन सब का जवाब हर आदमी के लिए अलग- अलग होगा । ये सब उसकी जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करेगा ।
मुझे ये ख़बरें तो ठीक लगती है परन्तु ये सब डराने के लिए है क्योंकि ये सब करना इतना आसान नहीं है । न तो इस तरह की चीज को लागु करना, जबकि हमारी कोई गलती ही नहीं है ।
1. क्या हम कोई चोरी-चकारी, हेरा-फेरी, गुंडा-गर्दी, आतंकवादी गतिविधि कर रहे है ?
2. क्या हमने चोरी का पैसा इसमें लगाया है ?
3. क्या हमने टैक्स की चोरी की है ?
जब हम कुछ गलत ही नहीं कर रहे है तो हमें डरने की भी कोई आवश्कता नहीं है । यदि ऐसा 10 साल जेल वाला कोई कानून बनता भी है तो वो इस तरह के गलत काम करने वालों के लिए होगा, न की हमारे जैसे एक आम इन्सान के लिए । तो मैं तो इससे घबरा नहीं रहा हूँ और चाहूँगा कि आप भी न घबराए । सतर्क और ईमानदार रहिए बाकि सब कुशल मंगल ही होगा ।
इस विषय से सम्बंधित अपने steemians की कुछ पोस्ट का लिंक नीचे दे रहा हूँ । जिससे आप इसके बारे में कुछ और अधिक जान सकते है ।
- https://steemit.com/india/@xyzashu/the-truth-about-the-proposed-indian-crpto-ban
- https://steemit.com/india/@mehta/10-year-jail-for-cryptocurrency-uses-indian-media
- https://steemit.com/india/@firepower/new-fud-from-indian-media-india-proposes-10-year-jail-term-cryptocurrency-use
- https://steemit.com/india/@xyzashu/should-indian-government-ban-crypto-or-ban-economic-times